VIDEO: जमशेदपुर में वृंदावन की तर्ज पर मनाई गई होली, जमकर झूमे लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर में मारवाड़ी समाज ने जुगसलाई क्षेत्र में वृंदावन की तर्ज पर होली उत्सव मनाया, जहां हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और युवा पीढ़ी के लोग एकत्र हुए. वृंदावन की तर्ज पर लोगों ने अबीर गुलाल के अलावा फूलों की होली खेली. सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी. सभी जमकर झूमते नजर आए. इस होली उत्सव का आयोजन मानव कल्याण सेवा समिति की ओर से किया गया. जुगसलाई रामटेकरी मंदिर से होली की टोली निकली, जिसमें छऊ नृत्य करते हुए कलाकार सबसे आगे चल रहे थे. मालूम हो कि कोरोनाकाल के दो साल बाद होली उत्सव का आयोजन हुआ, ऐसे में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. होली के गीतों पर महिलाएं जमकर झूमती दिखीं. वहीं युवा पीढ़ी ने भी अपने अंदाज में जमकर डांस किया. इस होली उत्सव में श्री कृष्ण और राधा के स्वरूप रथ पर सवार थे और समाज के लोग रथ खींच रहे थे. समाज के लोगों कहना है कि हजारों की संख्या में महिला-पुरुष वृंदावन की तर्ज पर होली का आनंद लेते हैं, जिससे सबके बीच प्रेम भाई चारा बना रहे और सबके जीवन मे रंग भरा रहे.