Uttrakhand Tunnel Incident: रेस्क्यू के बाद मजदूरों के परिवारों में खुशी की लहर, प्रशासन ने मिठाई खिलाकर परिजनों को दी बधाई
🎬 Watch Now: Feature Video
घाटशिला: उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल हादसे से रेस्क्यू कर लिए जाने के बाद झारखंड के सभी मजदूर परिवारों के घर में खुशी की लहर है. पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के 6 मजदूर फंसे हुए थे. ये सभी लोग सकुशल बाहर आ गए हैं. इनके बाहर आ जाने के बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली है. ईटीवी भारत ने इन मजदूरों के परिवार के लोगों से बात की. इस दौरान परिवार के लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की. वहीं सकुशल रेस्क्यू के बाद गांव के लोग अब अपनों का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन भी गांव के इन परिवारों के बीच पहुंची और उन्हें मिठाई खिला कर लोगों का अभिनंदन किया. डुमरिया प्रखंड की बीडीओ चंचल कुमारी ने ईटीवी भारत को बताया कि जैसे ही मजदूरों को जमशेदपुर लाया जाएगा. प्रशासन प्रखंड कार्यालय से उन्हें गांव तक पहुंचाएगी. इसकी व्यवस्था की गई है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि झारखंड के लोगों के रेस्क्यू होने के बाद से गांव में खुशी की लहर है.