Video: रांची में भाकपा माले कार्यालय में खुशी की लहर, सीएम हेमंत सोरेन को कहा थैंक्स - रांची न्यूज अपडेट
🎬 Watch Now: Feature Video
शुक्रवार को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (jharkhand assembly special session) आहूत किया गया. जिसमें झारखंड स्थानीय नीति और आरक्षण बिल पारित किया (Jharkhand local policy and reservation bill passed) गया. इसको लेकर राज्यभर में खुशी की लहर है, कई सियासी दलों ने इसका खुले दिल से स्वागत किया है. रांची में भाकपा माले कार्यालय में खुशी की लहर (Happiness in CPI ML office in Ranchi) देखी गयी. इस मौके पर भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई, पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन को थैंक्स कहा है. विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जिस तरह से इस बिल को सरकार के द्वारा लाया गया है अब जरूरी है कि संविधान की नौवीं अनुसूची में डालकर इसे धरातल पर लाया जाए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. वहीं भाकपा माले के वरिष्ठ नेता बी. केवट ने बताया कि इस दिन को इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. भाकपा माले विधायक विनोद सिंह और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की ईटीवी भारत संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST