रामगढ़ में निकला भव्य मंगला जुलूस, आस्था में डूबे लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे - रामगढ़ शहर के सिद्धू कान्हू मैदान
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़: मंगलवार को रामभक्तों ने रामगढ़ में भव्य मंगला जुलूस निकाला. आस्था में डूबे लोगों ने ऐसी राम भक्ति दिखाई कि हर तरफ जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे. रामगढ़ शहर के सिद्धू कान्हू मैदान से शुरू हुआ यह जुलूस पूरे शहर का भ्रमण करते हुए फुटबॉल ग्राउंड पहुंचा. जुलूस में जिले के हर कोने से आए राम भक्तों ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. इस जुलूस में गोला, चितरपुर, कुजू, सांडी, अरगड्डा, पतरातू, भुरकुंडा से आए राम भक्त शामिल हुए. मंगला जुलूस में एक तरफ भक्ति गानों पर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते लोग थे, तो दूसरी तरफ कानपुर के कुछ कलाकार राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की भूमिका में भी नजर आए, ये लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे.