Governor CP Radhakrishnan in Gumla: राज्यपाल पहुंचे गुमला के बिशुनपुर, हुआ भव्य स्वागत - गुमला न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गुमला जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बिशुनपुर प्रखंड में शुक्रवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे जहां पर महिलाओं ने पारंपारिक तरीके से उनका भव्य स्वागत किया. वहीं इस दौरान यहां की सभ्यता और संस्कृति से वाकिफ होने के लिए आदिवासी समाज के लोगों से भी उन्होंने मुलाकात की. राज्यपाल विकास भारती बिशुनपुर व एनएसडीसी के आयोजित कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे. विकास भारती बिशुनपुर के सिनगी दई वन विज्ञान बहुआयामी प्रशिक्षण भवन का शिलान्यास व कौशल कारीगरों के उन्नयन का प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भी शामिल होंगे. जिसके बाद राजपाल कृषि विज्ञान केंद्र विष्णुपुर का भी निरीक्षण करेंगे. इससे पूर्व जतरा टाना भगत स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया.