Video: गिरीडीह में कॉलेज की छात्राओं ने निकाली रैली, कहा- जानलेवा है तंबाकू का सेवन
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह: तंबाकू जानलेवा है और इसके पैकेट में भी इससे जुड़ी वैधानिक चेतावनी दी रहती है. इसके बावजूद हर दूसरा-तीसरा आदमी किसी न किसी प्रकार के तंबाकू का सेवन कर रहा है. ऐसे में तंबाकू की बिक्री पर रोकथाम व सेवन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से आरके महिला कॉलेज के द्वारा गिरिडीह शहर में जागरुकता रैली निकाली गई. आरके महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई एक और दो की तरफ से निकाली गई यह रैली शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस कॉलेज पहुंची. इस दौरान छात्राओं द्वारा नारा भी लगाया गया. रास्ते में मिलने वाले लोगों व दुकानदारों से तंबाकू के सेवन व बिक्री नहीं करने की अपील की गई. बताया गया किस तरह तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसा जानलेवा रोग होता है. बताया गया कैंसर का समुचित इलाज भी नहीं है. ऐसे में लोगों को अपने व परिवार के भविष्य को लेकर सचेत रहना चाहिए. कॉलेज की प्राचार्य डॉ मधुश्री सेन सान्याल ने भी बताया कि तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए.