मधुपुर में शॉर्ट सर्किट से बीड़ी पत्ता लदे ट्रक में लगी आग, देखें वीडियो - deoghar news
🎬 Watch Now: Feature Video
देवघर: मधुपुर में एक बड़ी घटना घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देवघर मधुपुर थाना क्षेत्र के गड़िया स्थित FCI गोदाम के पास एक ट्रक में आग लगने (Truck caught fire due to short circuit in Deoghar) से उसमें लदे बीड़ी के पत्तों की बोरियां समेत ट्रक जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आसपास के ग्रामीणों में भी अपना-तफरी मच गई. बीड़ी की बोरियों से लदा ट्रक मधुपुर आ रहा था, तभी गड़िया स्थित FCI गोदाम के पास विद्युत तार के चपेट में आ गया. शॉर्ट सर्किट के कारण आग की चिंगारी पत्तों की बोरियों में जा गिरी और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गया. ट्रक चालक कुछ कर पाता इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया. हालांकि चालक ने पत्तों की बोरियों को हटाकर ट्रक को बचाने की खूब कोशिश की. इस दौरान चालक जख्मी भी हो गया. आसपास के ग्रामीणों ने चालक को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना लोगों ने मधुपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. काफी देर बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि समय पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची होती, तो ट्रक जलने से बच सकता था. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST