VIDEO: जमशेदपुर में चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिला के बोड़ाम थाना क्षेत्र में अचानक एक चलती कार में आग लग (fire in moving car in jamshedpur) गई. कार में 5 से अधिक महिला-पुरूष सवार थे. वह लोग हाथिखेदा मंदिर से पूजा कर जमशेदपुर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में केंदडीह गांव के पास कार से धुआं निकलने लगा तो सवार लोग अपनी जान बचाने के लिए कार से उतर गए. लेकिन मोबाइल फोन समेत अन्य सामान गाड़ी में ही छूट गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पटमदा के सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल महतो व बोड़ाम थाना के पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई की. इंस्पेक्टर ने कहा कि घटना में किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST