Video: बीच सड़क पर खड़ी कार में लगी आग, जलकर हुई राख - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर: शहर के साकची थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास स्थित होटल जीवा के सामने बीच सड़क पर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते चंद मिनटों में कार धू धूकर जल गई. आग की घटना से वहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया. आसपास पार्क की हुई अन्य गाड़ियों के मालिक स्थानीय लोगों की मदद से अपने वाहन को वहां से हटाने में लगे. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और खुद आग बुझाने का प्रयास करने लगे. थोड़ी ही देर में अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. हालांकि, आगजनी की इस घटना में कार मालिक का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.