VIDEO: धनबाद में अस्पताल में मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में नर्सिंग होम में हंगामा हुआ है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत पर परिजन और मेडिकल स्टाफ में मारपीट हुई है. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है. धनबाद में अस्पताल में मारपीट को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल जोड़ाफाटक स्थित एक नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद परिजनों और अस्पताल के स्टाफ के बीच मारपीट की घटना हुई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अस्पताल प्रबंधन द्वारा मीडिया को दिया गया है. वीडियो में मरीज के परिजन काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. अस्पताल के स्टाफ और परिजनों के बीच मारपीट वीडियो फुटेज में नजर आ रही है. परिजन उपद्रव मचाते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं. दरअसल झरिया बोर्रागढ़ के रहने वाले 17 वर्षीय रोहित कुमार महतो को नर्सिंग होम में मंगलवार को परिजनों ने भर्ती कराया था. सड़क हादसे में उसको हेड इंज्यूरी हुई थी, आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार को उसे सीटी स्कैन के लिए ले जाया गया था. परिजनों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसकी स्थिति खराब होने की जानकारी नहीं दी गई थी. अचानक रोहित कुमार महतो की मौत की खबर प्रबंधन द्वारा परिजनों को दी गयी थी. इसके बाद डॉक्टरों से बातचीत चल रही थी, इसी दौरान एक डॉक्टर द्वारा परिजन को थप्पड़ जड़ दिया गया. जिसके बाद विवाद आगे बढ़ गया और दोनों ओर से मारपीट होने लगी. परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि रोहित कुमार महतो की स्थिति खराब होने की जानकारी पहले ही परिजनों को दी जा चुकी थी, उसकी मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर के साथ मारपीट की.