Ranchi News: जिंदादिली के मिसाल वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश, कैंसर से जंग लड़ने का लोगों को दे रहे संदेश - exhibition in Ranchi press club
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने के बावजूद जिंदादिली से जीवन जीना आसान नहीं होता. अधिकतर लोग तो कैंसर का नाम सुनकर ही टूट जाते हैं. लेकिन कुछ लोग होते हैं जो उम्मीद जगाते हैं कि कैंसर से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है. ऐसे ही एक शख्सियत हैं रवि प्रकाश. रवि प्रकाश राजधानी रांची के एक प्रख्यात पत्रकार हैं जो कैंसर के आखिरी स्टेज से गुजर रहे हैं, लेकिन वह अपनी जिंदगी के हर पल को खुशियों के साथ बिताते हैं. वे लोगों को संदेश दे रहे हैं कि कैंसर के बाद भी जिंदगी होती है. उन्होंने कहा कि कैंसर से पीड़ित होने के बाद वह शारीरिक रूप से कमजोर जरूर हुए हैं, लेकिन मानसिक रूप से वह आज भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि अगर इंसान अपने आप को मजबूत रखें तो वह किसी भी परिस्थिति में जीत सकता है.