Dhanteras 2023: बोकारो में धनतेरस बाजार में जमकर हुई खरीदारी, 450 करोड़ के व्यापार का अनुमान - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 11, 2023, 7:26 AM IST
|Updated : Nov 11, 2023, 9:57 AM IST
बोकारो में धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक नजर आई. शुक्रवार देर रात लोग खरीदारी करते नजर आए. सोने चांदी के सामान और गाड़ियों की खरीदारी भी खूब हुई. इसके अलावा लोगों ने जरूरत के हिसाब के बर्तन की खरीदारी भी की. इसके अलावा पूजा पाठ के लिए झाड़ू, भगवान की मूर्तियों समेत कई अन्य वस्तुओं की खरीदारी की. एक अनुमान के मुताबिक बोकारो जिला में धनतेरस को लेकर करीब 450 करोड़ के कारोबार होने का अनुमान है. दुकानदारों की मानें तो पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष 30 फीसदी दो पहिया वाहन की अधिक बिक्री होने की संभावना है. एक-एक डीलर 500 से गाड़ियों की बुकिंग कर चुके हैं जबकि एक से डेढ़ सौ गाड़ियों की नकद बिक्री भी करने का अनुमान लगाया. वहीं गहनों के दुकानदार भी लोगों के लिए कई तरह के कलेक्शन दुकानों में लगाकर रखने की बात करते नजर आ रहे हैं. दुकानदार का कहना है कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में सोने चांदी का दाम भी काम है. वहीं देर रात तक बोकारो के बाजार में काफी चहलपहल नजर आई.