बोकारो जिला पुस्तकालय को लेकर युवाओं में उत्साह, सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 29, 2023, 9:35 AM IST
|Updated : Sep 29, 2023, 1:20 PM IST
बोकारो के चास स्थित जिला परिषद के मॉल की चौथी मंजिल पर बनी जिला लाइब्रेरी से स्टूडेंट्स काफी लाभान्वित हो रहे हैं. बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में आसानी हो इसको लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने जिला लाइब्रेरी का निर्माण कराया है. यहां लगभग 130 छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन कराकर प्रतिदिन 8 से 9 घंटे बैठकर तैयारी कर रहे हैं. जिला लाइब्रेरी को आकर्षक और सुसज्जित ढंग से सजाया गया है. इस लाइब्रेरी में यूपीएससी, नीट सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए लगभग 7 हजार किताबों का संग्रह है. लाइब्रेरी आने वाले छात्र व्यवस्था को लेकर खुश जरूर हैं लेकिन कुछ समस्याओं की ओर उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. लाइब्रेरियन ने बताया कि जिला के विभिन्न विद्यालय, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान के स्टूडेंट्स लाइब्रेरी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें zilaparisadbokaro.com पर जाकर लाइब्रेरी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर विवरण भर आवेदन करते हुए 125 रुपए का भुगतान करना होगा. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि यह छात्रों के लिए काफी अच्छा सिद्ध होगा, छात्र यहां सेल्फ स्टडी करेंगे और प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी करेंगे.