Dumri By Election Voting: नावाडीह में मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह, कहा- क्षेत्र के विकास के लिए वोट देना जरूरी - jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 5, 2023, 11:28 AM IST
बोकारोः डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 11.40 रहा है. हालांकि जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, वैसे-वैसे मतदाताओं की भीड़ मतदान केद्रों तक पहुंच रही है. हल्की-हल्की बारिश के बावजूद काफी संख्या में मतदाता खासकर महिलाएं मतदान केंद्र पहुंच रही हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं. मध्य विद्यालय नावाडीह का मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र है. यहां काफी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंची हैं. वो बड़े उत्साह से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर वोटिंग कर रही हैं. सुविधाओं में बढ़ोतरी चाहिए.