Video: सिंदरी एसडीपीओ ने टीम के साथ की धनबाद राजा तालाब छठ घाट की सफाई - धनबाद राजा तालाब छठ घाट
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में छठ पूजा को लेकर तैयारियां आखिरी दौर में है. भगवान सूर्य को रविवार शाम पहला अर्घ्य दिया जाएगा. लोक आस्था के महापर्व को लेकर धनबाद पुलिस की पहल सामने आई है. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार और उनकी पुलिस टीम द्वारा छठ घाट की सफाई की गयी. शहर के धनबाद राजा तालाब छठ घाट (Dhanbad Raja Talab Chhath Ghat) की सफाई की गयी. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार के साथ झरिया, जोड़ापोखर, पाथरडीह, अलकडीहा और तीसरा थाना प्रभारी के अलावे पुलिस कर्मियों ने छठ घाट की साफ सफाई (Dhanbad police cleaned Chhath Ghats) में अपनी सहभागिता निभाई. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार मीडिया को बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत छठ घाट की साफ सफाई की गयी. पुलिस काम सिर्फ अपराध रोकना ही नही है, सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना भी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तालाब सार्वजनिक स्थल होते हैं, तालाबों में कूड़ा कचड़ा लोगों को नही फेंकना चाहिए. इसके अलावा धनबाद में छठ घाट की सफाई के लिए प्रशासन की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला में छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई में निगमकर्मियों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST