आम्रेश्वर धाम में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, रविवार को करीब 30 हजार लोगों ने किया जलाभिषेक - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटी: झारखंड के मिनी बाबा धाम के नाम से विख्यात बाबा भोलेनाथ की नगरी आम्रेश्वर धाम में 30 हजार से अधिक लोगों ने जलाभिषेक किया. इस दौरान बाबा आम्रेश्वर धाम में पहुंचे कई जत्थे भजन-कीर्तन और नृत्य करते नजर आए. जलाभिषेक करने आई महिलाओं में से एक निमिका राय ने बताया कि हर वर्ष बाबा आम्रेश्वर धाम आते हैं और भजन गायन करते हैं, ये अच्छा लगता है और मंदिरों में जाकर भजन गाते हैं. बाबा आम्रेश्वर धाम में आकर शांति मिलती है. पहले भी यहां आते थे उस वक्त अधिक मन्दिर नहीं था तब पेड़ के नीचे भजन गाते थे. शिवभक्त महिलाओं ने बताया कि यहां आकर पंक्ति लगकर पूजा अर्चना की और फिर भजन गायन में लग गये. भजन के साथ गायन से आस्था दोगुनी हो गयी.