Sawan 2023: सावन की पहली सोमवारी में देवघर बाबा धाम में उमड़े श्रद्धालु, 8 किमी तक लगी कतार - सावन में बाबाधाम का स्वरूप
🎬 Watch Now: Feature Video
देवघर: सावन की पहली सोमवारी को लेकर विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. सावन में बाबा धाम का स्वरूप देखते ही बनता है. श्रद्धालुओं की भीड़ बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं. इस दौरान उनका उत्साह देखते ही बन रहा है. पूरा क्षेत्र बोल बम के नारों से गूंज उठा है. भारी संख्या में श्रद्धालु भगवा पहनकर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंच रहे हैं. बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर सुख शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं. यहां पर कावरियों की लगभग 8 किलोमीटर की लंबी कतार लगी हुई है. सुबह 4 बजे मंदिर का पट खुलने के बाद से ही जलार्पण को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. भीड़ नियंत्रण और सुलभ जलार्पण को लेकर देवघर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है. हर तरफ चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.