Ranchi News: बेड़ो में करम पूर्व संध्या पर ढोल व मांदर की थाप पर झूमे हजारों लोग, 42 खोड़हा दल ने दी शानदार प्रस्तुति - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-09-2023/640-480-19592734-469-19592734-1695528244641.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Sep 24, 2023, 9:52 AM IST
रांचीः बेड़ो मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में करम पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आदिवासी खोड़हा नृत्य दलों ने अपने नृत्य और गीत की प्रस्तुति दी. बेड़ो सरना समिति के तत्वावधान में यह आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि भादो की एकादशी को झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों में रहने वाले आदिवासियों द्वारा यह भाई बहन के असीम प्यार का करम पर्व सांस्कृतिक रीति रिवाज के साथ धूमधाम से मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस पर्व में सभी की सुख समृद्धि, की कामना की जाती है. इस दौरान एसटी मोर्चा के भोगेंन सोरेन ने कहा आदिवासियों यह पर्व प्रकृति पर्व है जो भाई बहन के असीम प्यार दर्शाता है. जहां बहन अपने भाई की सलामती के साथ साथ सभी की सुख समृद्धि की कामना करती हैं. मौके पर उपस्थित डोरंडा कॉलेज की इतिहास विभाग की प्रोफेसर डॉ मंजू मिंज ने कहा कि आप लोग रहन सहन के साथ खान पान पर भी पुरानी परंपरा को जीवित रखें. आज के आधुनिक युग में खान पान से लोग बिमारी से ग्रसित हो रहे हैं. वहीं उन्होंने शिक्षा पर जो देते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित करें ताकि वे अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें. कार्यक्रम का संचालन अनिल उरांव ने किया.