ETV Bharat / state

नंबर प्लेट के साथ छेड़खानी करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने दिखाए सख्त तेवर, अब एक्शन की तैयारी - BIKE NUMBER TAMPER

रांची में बाइक नंबर से छेड़छाड़ मामले में पुलिस सख्त दिख रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर के साथ वांरट जारी किया जाएगा.

action-against-who-tamper-with-bike-number-in-ranchi
बाइक नंबर से छेड़छाड़ पर होगी कार्रवाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2025, 5:36 PM IST

रांची: राजधानी रांची में जब से ऑनलाइन चालान कटना शुरू हुआ है, तब से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग तरह-तरह की जुगाड़ लगाकर फाइन से बचने में लगे हुए हैं. कोई नंबर प्लेट पर टेप चिपका दे रहा है तो कोई एक डिजिट नंबर ही मिटा दे रहा है. इसे देखते हुए नंबर टेंपरिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी शुरू हो गई है.

जानकारी देते ट्रैफिक एसपी (ETV BHARAT)

चालान से बचने के लिए नया तरकीब

राजधानी में ट्रैफिक पुलिस इन दोनों खासा परेशान है. दरअसल, ट्रैफिक नियमों में ईमानदारी बरतने के साथ-साथ चालान से बचने के लिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसे मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर में लगाए गए ऑटोमेटिक कैमरे के जरिए चालान काटा जा रहा है. मैन्युअल चालान काटना लगभग बंद कर दिया गया है.

नतीजा यह हुआ कि ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले लोग ऑनलाइन चालान से बचने के लिए अपने नंबर प्लेट को ही टेंपर कर वाहन चलाने लगे. गलत नंबर प्लेट होने की वजह से कई लोगों के फाइन नहीं कटे, इसके लिए कुछ लोगों ने किसी अन्य व्यक्ति के कार का नंबर अपनी स्कूटी में लगाकर चलाना शुरू कर दिया. यह मामला इतनी बढ़ गई कि गलती स्कूटी की और चालान पहुंचना कार मालिकों के पास शुरू हो गया.

हर दिन आ रही शिकायत, चोर भी हुए एक्टिव

सबसे बड़ी समस्या यह है कि कुछ लोग तो सिर्फ चालान से बचने के लिए किसी दूसरे की कार का नंबर अपने बाइक या स्कूटी में लगाकर चल रहे हैं लेकिन इसका फायदा चोर भी उठाने लगे. वाहन चोर गिरोह के कई सदस्य चोरी की गाड़ियों को खपाने के लिए उसमें कॉपी कार नंबर लेकर सड़क पर घूम रहे हैं. ऑनलाइन चालान के दौरान कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे मामलों का खुलासा तब हो रहा है जब कार चालक को उनके नंबर का चालान मिल रहा है, लेकिन उसमें फोटो किसी स्कूटी या बाइक का मिल रहा है.

अब सीधे होगी एफआईआर: ट्रैफिक एसपी

ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि लगातार मामले सामने आने के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अब तक दो दर्जन से ज्यादा बाइक सवारों की गाड़ियां जब्त की गई है. इसके बाद भी देखा जा रहा है कि लोग दोबारा ऐसी गलती कर रहे हैं. ऐसे में अब उनके खिलाफ सीधे एफआईआर की जाएगी.

अगर कोई व्यक्ति अपने नंबर की जगह किसी दूसरे व्यक्ति के वाहन का नंबर प्लेट लगाकर उसका इस्तेमाल कर रहा है तो यह साफ है कि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए यह कार्य कर रहा है. ऐसे में उसपर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: वाहन मालिक सावधान! रांची में घर में खड़ी कार-बाइक का भी कट रहा ट्रैफिक चालान, लोग हो रहे परेशान

ट्रैफिक चालान जमा नहीं करने वालों के वाहन किए जाएंगे सीज, ऑटोमैटिक कैमरे की मदद से काटे जा रहे चालान

रांची: राजधानी रांची में जब से ऑनलाइन चालान कटना शुरू हुआ है, तब से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग तरह-तरह की जुगाड़ लगाकर फाइन से बचने में लगे हुए हैं. कोई नंबर प्लेट पर टेप चिपका दे रहा है तो कोई एक डिजिट नंबर ही मिटा दे रहा है. इसे देखते हुए नंबर टेंपरिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी शुरू हो गई है.

जानकारी देते ट्रैफिक एसपी (ETV BHARAT)

चालान से बचने के लिए नया तरकीब

राजधानी में ट्रैफिक पुलिस इन दोनों खासा परेशान है. दरअसल, ट्रैफिक नियमों में ईमानदारी बरतने के साथ-साथ चालान से बचने के लिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसे मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर में लगाए गए ऑटोमेटिक कैमरे के जरिए चालान काटा जा रहा है. मैन्युअल चालान काटना लगभग बंद कर दिया गया है.

नतीजा यह हुआ कि ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले लोग ऑनलाइन चालान से बचने के लिए अपने नंबर प्लेट को ही टेंपर कर वाहन चलाने लगे. गलत नंबर प्लेट होने की वजह से कई लोगों के फाइन नहीं कटे, इसके लिए कुछ लोगों ने किसी अन्य व्यक्ति के कार का नंबर अपनी स्कूटी में लगाकर चलाना शुरू कर दिया. यह मामला इतनी बढ़ गई कि गलती स्कूटी की और चालान पहुंचना कार मालिकों के पास शुरू हो गया.

हर दिन आ रही शिकायत, चोर भी हुए एक्टिव

सबसे बड़ी समस्या यह है कि कुछ लोग तो सिर्फ चालान से बचने के लिए किसी दूसरे की कार का नंबर अपने बाइक या स्कूटी में लगाकर चल रहे हैं लेकिन इसका फायदा चोर भी उठाने लगे. वाहन चोर गिरोह के कई सदस्य चोरी की गाड़ियों को खपाने के लिए उसमें कॉपी कार नंबर लेकर सड़क पर घूम रहे हैं. ऑनलाइन चालान के दौरान कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे मामलों का खुलासा तब हो रहा है जब कार चालक को उनके नंबर का चालान मिल रहा है, लेकिन उसमें फोटो किसी स्कूटी या बाइक का मिल रहा है.

अब सीधे होगी एफआईआर: ट्रैफिक एसपी

ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि लगातार मामले सामने आने के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अब तक दो दर्जन से ज्यादा बाइक सवारों की गाड़ियां जब्त की गई है. इसके बाद भी देखा जा रहा है कि लोग दोबारा ऐसी गलती कर रहे हैं. ऐसे में अब उनके खिलाफ सीधे एफआईआर की जाएगी.

अगर कोई व्यक्ति अपने नंबर की जगह किसी दूसरे व्यक्ति के वाहन का नंबर प्लेट लगाकर उसका इस्तेमाल कर रहा है तो यह साफ है कि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए यह कार्य कर रहा है. ऐसे में उसपर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: वाहन मालिक सावधान! रांची में घर में खड़ी कार-बाइक का भी कट रहा ट्रैफिक चालान, लोग हो रहे परेशान

ट्रैफिक चालान जमा नहीं करने वालों के वाहन किए जाएंगे सीज, ऑटोमैटिक कैमरे की मदद से काटे जा रहे चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.