समाप्त हो रही परंपरा को जीवित रखता है छठ, शुद्धता के लिए आटा चक्की से ही गेहूं पिसवाते हैं लोग!
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 18, 2023, 7:08 PM IST
Chhath Puja 2023. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में शुद्धता का काफी ध्यान रखा जाता है. पुरानी परंपराओं के अनुसार लोग पूजा करते हैं. इसके लिए आटा चक्की से गेहूं पिसाना और फिर उसी पिसे हुए आटा से प्रसाद खरना के वक्त बनाया जाता है. इसके साथ ही ठेकुआ भी इसी आटा से बनाया जाता है. इसको लेकर रांची की आटा चक्की में लोगों की भीड़ है. स्थानीय अर्जुन कुमार और विकास कुमार बताते हैं कि आज के दिनों में लोग रेडीमेड आटा खरीदते हैं और मिल पर लोग गेहूं पिसवाने नहीं पहुंचते हैं. लेकिन छठ पूजा के समय आटा चक्कियों पर अत्यधिक भीड़ होती है. इसके अलावा छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए आटा चक्की पर भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. आटा चक्की संचालक सुनील कुमार बताते हैं कि आम दिनों की अपेक्षा छठ पूजा के दिन अत्यधिक भीड़ होती है. इस दिन लोग अपने घरों से स्नान कर दुकान पर पहुंचते हैं. इसीलिए आटा चक्की के दुकानदार भी आटा मिल की मशीन को विशेष रूप से साफ सफाई करते हैं ताकि शुद्धता और पवित्रता के साथ किसी तरह की समझौता न हो.