ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव की जीत पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर जश्न, जमकर आतिशबाजी और बंटे लड्डू - BJP VICTORY CELEBRATIONS IN RANCHI

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद रांची के प्रदेश कार्यालय के बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की.

BJP VICTORY CELEBRATIONS IN RANCHI
आतिशबाजी के साथ एक दूसरे को लड्डू खिलाते बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2025, 8:20 PM IST

रांची: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत की खुशी में प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष जमकर आतिशबाजी हुई और नेताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी. इस मौके पर ढोल नगाड़े के साथ खुशी मनाने उतरे भाजपा नेताओं में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सी पी सिंह, प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा, विधायक नवीन जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. मौके पर मौजूद राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि झूठ और फरेब के बल पर दिल्ली के लोगों को 11-12 सालों से धोखे में रखने का काम किया. जिसे दिल्ली की जनता ने समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास जताया है. इसलिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं और दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं.

दिल्ली चुनाव जीत का जश्न मनाते रांची कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता (ईटीवी भारत)
मोदी की गारंटी की जीत: रवींद्र कुमार राय
इधर भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय ने दिल्ली की जनता को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा है कि आज दिल्ली की जनता ने झूठ और फरेब को बेनकाब कर दिया है. विकास विरोधी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले राजनीतिज्ञ को इस जीत से सबक लेनी चाहिए. इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर बधाई एवं शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि यह जीत असत्य पर सत्य की जीत है. झूठे वादों और झूठी राजनीति से जनता को बहुत दिनों तक बरगलाया नहीं जा सकता है.

दिल्ली विधानसभा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है. इस जीत का जश्न गिरिडीह के भाजपाइयों ने मनाया है. जगह जगह विजय जुलूस निकाला गया. वहीं आतिशबाजी के साथ साथ गुलाल उड़ाया गया तो मिठाईयां भी बांटी गई. इस जीत पर भाजपा के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जमुआ से भाजपा विधायक मंजू कुमारी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बधाई की पात्र है. जनता ने खुलकर भाजपा का साथ दिया.

दिल्ली में जीत पर गिरिडीह बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया (ईटीवी भारत)

कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि यह जीत बता रही है कि लोग किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते हैं. दिल्ली के चुनाव में पीएम के साथ साथ केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत भाजपा के कई नेता लगातार दिल्ली में प्रचार करर्त रहे और जनता के विश्वास को जीता.

भाजपा नेता सुरेश साव और दिलीप वर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठी और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंका है. निश्चित तौर पर जनता ही बधाई की पात्र है. महिला नेत्री शालिनी वैसखियार ने कहा कि झूठे वादों के आधार पर कोई भी पार्टी ज्यादा वक्त तक जनता को मूर्ख बनाकर उसके अधिकारों का दोहन नहीं कर सकती, अगर लोग सत्ता प्रदान करते हैं तो गद्दी से उखाड़ने का काम भी जनता ही करती है. विकास के नाम पर झूठे वादे करके जो भी पार्टी सरकार में आएगी वो जनता के द्वारा केजरीवाल जैसा फेंक दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव परिणाम से झारखंड बीजेपी उत्साहित, बाबूलाल मरांडी ने कहा- जनता ने भ्रष्टाचार को नकारा

भाजपा को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी में जान फूंकने की कोशिश में बीजेपी

नेता प्रतिपक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार, बीजेपी में जारी है मंथन का दौर

रांची: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत की खुशी में प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष जमकर आतिशबाजी हुई और नेताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी. इस मौके पर ढोल नगाड़े के साथ खुशी मनाने उतरे भाजपा नेताओं में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सी पी सिंह, प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा, विधायक नवीन जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. मौके पर मौजूद राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि झूठ और फरेब के बल पर दिल्ली के लोगों को 11-12 सालों से धोखे में रखने का काम किया. जिसे दिल्ली की जनता ने समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास जताया है. इसलिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं और दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं.

दिल्ली चुनाव जीत का जश्न मनाते रांची कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता (ईटीवी भारत)
मोदी की गारंटी की जीत: रवींद्र कुमार रायइधर भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय ने दिल्ली की जनता को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा है कि आज दिल्ली की जनता ने झूठ और फरेब को बेनकाब कर दिया है. विकास विरोधी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले राजनीतिज्ञ को इस जीत से सबक लेनी चाहिए. इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर बधाई एवं शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि यह जीत असत्य पर सत्य की जीत है. झूठे वादों और झूठी राजनीति से जनता को बहुत दिनों तक बरगलाया नहीं जा सकता है.

दिल्ली विधानसभा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है. इस जीत का जश्न गिरिडीह के भाजपाइयों ने मनाया है. जगह जगह विजय जुलूस निकाला गया. वहीं आतिशबाजी के साथ साथ गुलाल उड़ाया गया तो मिठाईयां भी बांटी गई. इस जीत पर भाजपा के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जमुआ से भाजपा विधायक मंजू कुमारी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बधाई की पात्र है. जनता ने खुलकर भाजपा का साथ दिया.

दिल्ली में जीत पर गिरिडीह बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया (ईटीवी भारत)

कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि यह जीत बता रही है कि लोग किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते हैं. दिल्ली के चुनाव में पीएम के साथ साथ केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत भाजपा के कई नेता लगातार दिल्ली में प्रचार करर्त रहे और जनता के विश्वास को जीता.

भाजपा नेता सुरेश साव और दिलीप वर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठी और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंका है. निश्चित तौर पर जनता ही बधाई की पात्र है. महिला नेत्री शालिनी वैसखियार ने कहा कि झूठे वादों के आधार पर कोई भी पार्टी ज्यादा वक्त तक जनता को मूर्ख बनाकर उसके अधिकारों का दोहन नहीं कर सकती, अगर लोग सत्ता प्रदान करते हैं तो गद्दी से उखाड़ने का काम भी जनता ही करती है. विकास के नाम पर झूठे वादे करके जो भी पार्टी सरकार में आएगी वो जनता के द्वारा केजरीवाल जैसा फेंक दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव परिणाम से झारखंड बीजेपी उत्साहित, बाबूलाल मरांडी ने कहा- जनता ने भ्रष्टाचार को नकारा

भाजपा को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी में जान फूंकने की कोशिश में बीजेपी

नेता प्रतिपक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार, बीजेपी में जारी है मंथन का दौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.