कोडरमा: यूट्यूब के जरिये लोगों को झांसे में लेकर डिफेंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन क्लास के जरिए ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और फर्जी सर्टिफिकेट समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.
इस मामले की जानकारी कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने दी है. गिरफ्तार साइबर अपराधी मुकेश यादव यूट्यूब के जारिए डिफेंस की तैयारी के बहाने युवक को झांसे में लेकर ठगी करता था. इसके साथ ही उन्हें फर्जी सर्टिफिकेट देकर नौकरी का झांसा देकर ठगी किया करता था. गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई के मुकेश यादव रूप में हुई है.
एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड में किराए के मकान में रहकर 2020 से यूट्यूब पर एक चैनल के माध्यम से बच्चों को डिफेंस की तैयारी के लिए क्लास चला रहा था और अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही लोगों को फर्जी सर्टिफिकेट देकर उनसे मोटी रकम वसूला करता था.
जब बच्चों के सर्टिफिकेट की जांच की जाती थी तो वह फर्जी पाया जाता था और बच्चे नौकरी से हाथ धो बैठते थे. गौरतलब है कि साइबर अपराधी के यूट्यूब चैनल पर 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे और उसने अलग-अलग राज्यों के 120 से ज्यादा युवाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें- गुलाम के APK फाइल पर क्लिक करते ही खाता हो जाता था साफ, गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने उगला राज
APK फाइल है खतरनाक, साइबर क्रिमिनल्स खुद डेवलप कर रहे ठगी का सॉफ्टवेयर!