Deoghar News: जन्माष्टमी को लेकर देवघर में उत्साह, बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - झारखंड ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 7, 2023, 2:28 PM IST
देवघर: जन्माष्टमी को लेकर बाबा मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर के पट खुलने से पहले ही स्थानीय तिवारी चौक तक श्रद्धालुओं की कतार पहुंच गई थी, जो धीरे-धीरे सिमट कर मत्स्य विभाग पंडित शिवराम झा चौक तक पहुंची है. जन्माष्टमी के मौके पर सुल्तानगंज से भी बड़ी संख्या में भक्त कांवर लेकर बाबाधाम पहुंचे. प्रशासन ने जन्माष्टमी को लेकर श्रावणी मेले की तरह इंतजाम किए हैं. हर चौक चौराहों और रूट लाइन से लेकर बाबा मंदिर के गर्भगृह तक पुलिस बलों की तैनाती की गई है. स्टेट पुरोहित श्रीनाथ महाराज ने बताया कि जन्माष्टमी को लेकर बाबा मंदिर प्रांगण स्थित राधा कृष्ण मंदिर में देर रात्रि को सरदार पांडा गुलाबनंद ओझा और आचार्य दुर्गा प्रसाद के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई. पूजा संपन्न होने के बाद लोगों के बीच फलाहार और प्रसाद का भी वितरण किया गया. यह परंपरा सालों से सरदार पंडा के द्वारा ही निभाई जा रही है.