VIDEO: धनबाद की सड़कों पर कोयला चोर का स्टंट! - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 19, 2023, 8:00 PM IST
धनबाद में कोयला चोरों के द्वारा सड़क पर स्टंट किया जा रहा है, वो खुद की जान से खिलवाड़ करने के साथ ही दूसरे की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं. जिले के मटकुरिया से बैंक मोड़ श्रमिक चौक जाने वाली रास्ते पर कोयला चोर स्टंट करते नजर आए. बाइक पर कोयले से भरी बोरियों के ऊपर खड़े होकर फर्राटे से सड़क पर चलते हैं. बैंक मोड़ का इलाका दिन भर काफी लोगों की भीड़ रहता है, बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही यहां से होती है. धनबाद बोकारो का मुख्य सड़क मार्ग है, बैंक मोड़ थाना भी रोड के किनारे ही स्थित है, दिनभर ट्रैफिक पुलिस के दर्जन भर जवानों की इस स्थान पर तैनाती रहती है. लेकिन इन स्टंटबाजों और चोरों पर कोई कार्रवाई नहीं. बताने की जरूरत नहीं कि पुलिस आखिर ऐसे कोयला चोर पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है, जो अपनी जान के साथ दूसरे की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं, कब किसको यह अपनी चपेट में ले, यह कहना मुश्किल है. कोयला चोरी वैसे ही गैर कानूनी है, ऊपर से स्टंट करना खतरनाक है.