धनबाद में राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा में चूक, 10 मिनट तक जाम में फंसा रहा काफिला - dhanbad news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 7:45 AM IST

धनबादः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन की तरफ से चूक दिखी. धनबाद में आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे थे. समारोह के बाद धनबाद के रणधीर वर्मा चौक होते हुए बरवाअड्डा जाना था. इसी क्रम में धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जबर्दश्त ट्रैफिक जाम हो गया, जिसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता का काफिला करीब 10 मिनट तक फंस गया. इसके बाद राज्यपाल के सुरक्षाकर्मी ने मोर्चा संभालते हुए उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया. इधर जिला पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया. इसके बाद राज्यपाल और फिर स्वास्थ्य मंत्री का काफिला निकला. जिस रूट से उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री को आना था उसी रूट में काफी संख्या में बाइक और कार आ गई और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी देखते रह गए न तो रूट पर आने से उन्हें रोका गया न तो रणधीर वर्मा चौक पर लगे जाम को जल्द हटाने का प्रयास किया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.