Bokaro News: बोकारो में जिला मुख्यालय के सामने कांग्रेस का सत्याग्रह, राहुल गांधी की सदस्यता जाने का कर रहे विरोध - etv ranchi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18089270-thumbnail-16x9-bokaro-congress.jpg)
बोकारो: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को जिला मुख्यालय में सत्याग्रह शुरू किया है. जिला कांग्रेस कमेटी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष संकल्प सत्याग्रह किया, जिसमें जिला प्रभारी विजय सिंह उपस्थित हुए. यह सत्याग्रह शाम 5:00 बजे तक चलेगा. संकल्प सत्याग्रह में उपस्थित नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए लोकतंत्र का गला घोटने का आरोप लगाया और नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़े: Godda News: राहुल गांधी सदस्यता खत्म होने पर प्रदीप यादव का बयान, देश में अमृत नहीं आपात काल चल रहा है
इस मौके पर बोकारो जिला के कांग्रेस प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि जिस परिवार ने लोकतंत्र को कायम रखने के लिए शहादत दी है, वैसे परिवार के सदस्य की संसद सदस्यता समाप्त करने का काम बीजेपी ने किया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. बीजेपी ईडी, सीबीआई जैसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जब अडानी के घोटालों का हिसाब मांगा तो, प्रधानमंत्री ने इसका जवाब देने के बदले उनकी सदस्यता ही खत्म कर दी. कांग्रेस अहिंसा में विश्वास रखती है और इसी के तहत आज सत्याग्रह शुरू किया गया है.