Jharkhand Assembly Monsoon Session: सदन के बाहर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का धरना
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. सदन के अंदर और बाहर सियासी मुद्दों की तपिश महसूस की जा रही है. शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का धरना प्रदर्शन देखने को मिला. उर्दू स्कूल को लेकर अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे कांग्रेस विधायक मानसून सत्र के पहले दिन सदन के बाहर धरने पर बैठे और जमकर भड़ास निकाली. कांग्रेस विधायक ने कहा कि जिस स्कूल में सभी बच्चे उर्दू पढ़ते हैं वहां पर साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार के बजाय रविवार को अधिकारियों द्वारा कर दिया है. सरकार के अधिकारियों के द्वारा की गई इस तरह की कार्रवाई को एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वो बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस मुद्दे पर सदन के अंदर सरकार के समक्ष वो अपनी बातों को जरूर रखेंगे. उनकी मांग है कि सरकार अविलंब इसे वापस लें और पूर्व की तरह जिस तरह से स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी होती थी उसी तरह से लागू किया जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST