कोडरमा में रांची-पटना मुख्य मार्ग पर ट्रक और टैंकर में भिड़ंत, केबिन में घंटों तड़पता रहा चालक, लोगों ने बचाई जान - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 17, 2023, 6:49 AM IST
|Updated : Nov 17, 2023, 12:09 PM IST
Collision between truck and tanker कोडरमा में रांची-पटना मुख्य मार्ग पर गुमो के पास एक टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में टैंकर का चालक घायल अवस्था में स्टेरिंग में फंस गया. जिसके बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घंटों कड़ी मसक्कत के बाद जेसीबी की मदद से स्टेरिंग में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया. उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. ट्रक के स्टेरिंग में फंसे चालक को सुरक्षित निकालने में स्थानीय लोगों का सहयोग काफी सराहना रहा. घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जोरदार आवाज के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि टैंकर का चालक घायल अवस्था में टैंकर के केबिन में ही फंसा हुआ है और दर्द से तड़प रहा है. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी मंगाया गया और टैंकर के स्टेरिंग में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इधर हादसे के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और सड़क जाम को क्लियर करवाया.