सीएम हेमंत सोरेन ने कोकर में भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, कहा- धरती आबा किसी परिचय के मोहताज नहीं - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18714748-thumbnail-16x9-cm.jpg)
रांची: भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर सुबह से ही कोकर स्थित समाधि स्थल और बिरसा चौक पर श्रद्धासुमन अर्पित करनेवालों का तांता लगा रहा. इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जहां पलामू में बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिरसा चौक और कोकर स्थित समाधि स्थल पर श्रदांजलि अर्पित कर भगवान बिरसा को नमन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बिरसा मुंडा किसी परिचय के मोहताज नहीं है. हमें गौरव है कि इस धरती पर बिरसा मुंडा जैसे महापुरुष हुए जिन्हें भगवान के रूप में लोग मानते हैं. आज उनके शहादत दिवस पर हम लोग इनके विचार को आत्मसात करते हुए आगे चलने का संकल्प लेते हैं.