thumbnail

सरायकेला: बाल शोषण रोकथाम जागरूकता अभियान का आयोजन, जिला जज रहे मुख्य अतिथि

By

Published : Dec 9, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

सरायकेला: बाल शोषण, उत्पीड़न मामलों में सगे संबंधी रिश्तेदार शामिल होते हैं. ऐसे में बाल शोषण उत्पीड़न रोकने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान (Child abuse prevention awareness campaign) चलाकर बच्चों और अभिभावकों को पोक्सो एक्ट (Inform About poxo Act) के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी. उक्त बातें जिला प्रधान और सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सरायकेला के सेंट फ्रांसिस स्कूल में आयोजित बाल संरक्षण को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के मौके पर कही. इसमें मुख्य रूप से विद्यालयों में बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी जाएगी. ताकि समय से पूर्व शोषण जैसे अपराध को रोका जा सके. बच्चों को शोषण संबंधित समस्या आने पर वे 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते है. कार्यक्रम का आयोजन नालसा, डालसा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, उपायुक्त अरवा राजकमल, पोक्सो विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश अमित शेखर, चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डिस्टिक लीगल सर्विस अथॉरिटी के सचिव क्रांति कुमार ने किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.