रजरप्पा मंदिर में धूमधाम हुई चैत्र नवरात्रि महाअष्टमी की पूजा, मां छिन्नमस्तिका मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा में चैत्र नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की भव्य तरीके से पूजा अर्चना की गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन और आराधना करने मंदिर पहुंच रहे हैं और मां की पूजा अर्चना कर मां से अपनी मनोकामना मांग रहे हैं. नवरात्र में यहां मां दुर्गा के शक्ति स्वरूप की आराधना की जाती है. सिद्धि प्राप्ति का पूजन करने के लिए मां के छिन्नमस्तिका को भी विशेष तौर पर पूजा जाता है. श्रद्धालु यहां बिना सिर वाली देवी मां की पूजा करते हैं. मान्यता है कि यहां पहुंचने वाले सभी भक्तों की मां मनोकामनाएं पूरी करती हैं. असम के मां कामाख्या मंदिर के बाद रजरप्पा का मां छिन्नमस्तिका मंदिर सबसे बड़ा सिद्ध पीठ है. मंदिर भैरवी-भेड़ा और दामोदर नदी के संगम पर स्थित है.