VIDEO: तो क्या झारखंड में शुरू होगी जातीय जनगणना, सियासत तेज
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में भी जाति की गिनती की जाएगी. इसकी चर्चा शुरू हो गई है. जातीय जनगणना का राग झारखंड में भी अब राजनीतिक दल गाने लगे हैं. कांग्रेस के नेता ने झारखंड में जातीय जनगणना की बात कही तो आजसू के सुदेश महतो ने कांग्रेस के उस नेता के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि हम यह चाहते हैं कि जिस तरीके से बिहार और दूसरे प्रांतों में जातीय जनगणना हो रही है उसी तरीके से झारखंड सरकार की जाति जनगणना कराएं. और कांग्रेस के लोग हेमंत सोरेन से कहकर इसे शुरू भी कराएं. जातीय गोलबंदी में राजनीतिक दल सबसे आगे रहते हैं. उसमें सबसे बड़ा तर्क भी यही है अगर जातियों की गिनती हो जाए तो राजनीतिक दलों को यह पता चल जाएगा कि कहां पर उन्हें किस तरह की सियासत करनी है.