Dumka Bus Fire: खड़ी बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका में आग की घटना सामने आई है. यहां स्टैंड के पास खड़ी यात्री बस में आग लग गयी. देखते ही देखते पूरी गाड़ी इसकी चपेट में आ गयी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. अगलगी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि झा एंड संस टेवल्स नामक बस पड़ाव के किनारे खड़ी थी, उसमें कोई यात्री नहीं था और खलासी तथा ड्राइवर खाना खाने के लिए बाहर गये थे. इसी दौरान बस में आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना से स्टैंड के पास अफरातफरी मच गयी. बस में आग की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बस पूरी तरह खाक हो गयी. आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.