बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन छठ में मांग रही दुआ, कहा- लोगों को नहीं करना पड़े पलायान - बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन
🎬 Watch Now: Feature Video
मशहूर बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन (Bollywood Singer Megha Shriram) छठ व्रत कर रही है. मेघा श्रीराम डाल्टन शिवाय फिल्म के टाइटल ट्रैक से काफी मशहूर हुई थी. वो पलामू की रहने वाली हैं. मेदिनीनगर में डाल्टन छठ व्रत कर रही हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि छठ प्रकृति का पर्व है. यह सबको जोड़ कर रखता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST