Shilpa Shetty in Jamshedpur: जमशेदपुर पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कुछ ऐसा कहा कि फैंस झूम पड़ें - ईटीवी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर: धड़कन गर्ल और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज एक निजी कार्यकर्म में भाग लेने जमशेदपुर पहुंची. वह बिस्टूपुर स्थित एक ज्वेलर्स शो रूम का उद्घाटन करने आई थी. इस दौरान ज्वेलरी हाउस के बाहर काफी संख्या में उनके फैंस खड़े थे. ज्वेलरी हाउस के बाहर खड़े अपने फैंस का उन्होंने अभिवादन किया और कहा कि इस शहर में वह पहली बार आईं हैं. ये शहर काफी प्यारा शहर है, साथ में यहां के लोग भी काफी प्यारे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'चुरा के दिल मेरा जमशेदपुर चला'. करीब एक घंटा रहने के बाद वह रांची के लिए प्रस्थान कर गईं. वहां से वह मुंबई चली जायेंगी.