गुमलाः जिला के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित पाकरटोली में 24 वर्षीय कंप्यूटर इंजीनियर गौतम भगत ने आत्महत्या कर ली. गौतम भगत प्रदेश कांग्रेस नेता बॉबी भगत का बड़ा पुत्र था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है.
इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि गौतम भगत चंडीगढ़ में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद कई नौकरी छोड़ अपने पिता का व्यापार संभाल रहा था. हर दिन सुबह लेट तक पढ़ाई करता था और कमरे से दोपहर के बाद निकालता था. मंगलवार को भी वह अपने कमरे में दरवाजा बंद करके अंदर ही था. सभी लोगों को लगा कि गौतम विलंब से उठता है तो उठ ही जाएगा.
नारी न्याय सदस्य सम्मान को लेकर गौतम की माता कांग्रेस नेता नेत्री बॉबी भगत रांची गई हुई थी. कार्यक्रम से जब वह घर शाम के करीब 6:00 बजे लौटी तब भी गौतम का कमरा बंद था और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी. इसके बाद अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह कमरे में मृत अवस्था में पाया गया.
इसके बाद परिजनों द्वारा स्थानीय घाघरा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जहां थाना प्रभारी तरुण कुमार पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया शव को देखने से आत्महत्या प्रतीत हो रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरे मामला स्पष्ट होगा. गौतम भगत ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इन सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.
बुधवार को शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा जाएगा. फिलहाल घाघरा थाना के द्वारा शव कब्जे में लेकर रखा गया है. बता दें कि गौतम भगत चंडीगढ़ से इंजीनियरिंग करने के बाद कई जगहों पर जाकर कंप्यूटर से संबंधित सेमिनार में भाग लिया था और ट्रेनिंग भी की थी.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में पुलिस जवान ने की आत्महत्या, छुट्टी मनाने आया था घर
इसे भी पढ़ें- गुमला में वार्ड सदस्य ने दी जान, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप
इसे भी पढे़ं- पलामू में हत्याकांड के अभियुक्त ने की आत्महत्या! जंगल में इस स्थिति में मिली लाश