VIDEO: बोकारो के लोकल ब्वॉय इमरान जाहिद की फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स - इमरान जाहिद की फिल्म
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: शहर के डीएवी स्कूल से बॉलीवुड तक का सफर तय करने इमरान जाहिद की फिल्म शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज हुई. इस रिलीज के प्रीमियर शो में बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी कीर्ति श्रीजी झांसी, एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, इमरान जाहिद के पिता सय्यद गुफरान, जाहिद की बहन अरमाना, माता साहिब जाहिद, मामी शाहिन के अलावा स्कूल के कई शिक्षक और मित्र समेत कई लोग फिल्म देखने पहुंचे. बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंद्र प्रकाश ने कहा कि फिल्म काफी अच्छी है और काफी प्रेरणादायक है. यहां के बच्चों को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए लोगों से अपील की कि लोग देखें और सीखें. फिल्म में एक साधारण इंसान की असाधारण कहानी को दिखाई गई है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता है, राह में कई मुश्किलें आती हैं लेकिन वह मंजिल पा ही लेता है. यह फिल्म एक रिक्शा चालक की बेटे की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है, जिसका नाम गोविंद जायसवाल है. फिल्म में इसका किरदार बोकारो के एक्टर इमरान जाहिद ने निभाया है.