पलामू: भारत समेत पूरे विश्व में प्रयागराज महाकुंभ की चर्चा हो रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है महाकुंभ देश और दुनिया के लिए शुभ मुहूर्त है. 144 वर्षों के बाद यह संयोग बना है जिसमें देश दुनिया से कई लोग भाग ले रहे हैं.
अर्जुन मुंडा पलामू में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री मनोज सिंह के घर पर पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सह मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कई बिंदुओं पर मीडिया के साथ बातचीत की और अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ से पूरे दुनिया का आकर्षण भारत की तरफ बना हुआ है. विश्व के विभिन्न कोने से भारतीय सभ्यता संस्कृति को समझने वाले लोग पहुंच रहे हैं, निश्चित रूप से यह शुभ मुहूर्त है.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है यही वजह है कि विपक्ष में बेचैनी बढ़ गई है. विपक्ष के कुछ नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जो देश की साख और सम्मान को प्रभावित कर रही है. इस तरह का बयान को हर स्तर पर आलोचना हो रही है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में देश की कई ऐसे विविधता है जो सामने निखर कर नहीं आई.
विधायक नेता चुनने में सक्षम, हार की हो रही है समीक्षा
स्थानीय मुद्दों पर बातचीत करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक अपना नेता चुनने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि विधानसभा चुनाव में परिणाम उनके पक्ष में नहीं हुआ है लेकिन हर की समीक्षा भी की जा रही है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री मनोज सिंह, विधायक रौशन लाल चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी समेत कई नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: