Video: मजदूरों के बकाया वेतन समेत 4 सूत्री मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने की सभा - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर भाजपा नेताओं ने केएमसीईएल कारखाने गेट के सामने सभा की (BJP meeting on 4-point Demand) जिसमें बागानधौड़ा, निचुधौड़ा, कालिधौड़ा, उड़ियाधौड़ा केएमसीइएल बस्ती और रोजगार बचाओ समिति शामिल रहे. जिसकी अध्यक्षता चिरकुंडा नगर परिषद के उपाध्यक्ष जयप्रकाश कर रहे थे. सभा में सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित हुए. मुख्य रूप से निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सभा में उपस्थित हुई. उन्होंने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी पहले मजदूरों का बकाया वेतन, मजदूरों का आवास, रोजगार की व्यवस्था करें उसके बाद ही कुछ करने का सोचे. इसके अलावा समिति द्वारा जो चार सूत्री मांग रखी गई है. उस पर पहले कंपनी वार्ता कर निपटारा करे. गौरतलब है कि केएमसीईएल कारखाने नीलामी के बाद यहां के मजदूरों पर आवास की समस्या आ गई है. मजदूरों का कहना है कि कंपनी हम सबों का भुगतान कर दे. हम सभी स्वत: अपना अपना क्वार्टर खाली कर देंगे. वरना कंपनी से एक भी सामग्री को बाहर नहीं निकलने देंगे. जिसे लेकर आगे भी जोरदार आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST