'आदित्य गोसइयां होखी ना सहिइयां...उगी अब पूरब के ओर जी..' गोलू राजा का छठ गीत सुनिए - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
भोजपुर: बिहार समेत पूरे देश भर में छठ महापर्व को लेकर खासा उत्साह है. छठ महापर्व में भोजपुरी लोक गीत गाने की परंपरा वर्षों पुरानी है. आरा के पीरों स्थित नावाडीह गांव में भोजपुरी संगीत के काफी चर्चित गायक गोलू राजा ने छठ गीत गाकर इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की लोगों से अपील की. भोजपुरी गायक गोलू राजा ने छठ पूजा की पारंपरिक लोक गीत आदित्य गोसिईं होखी ना सहिया...उगी अब पूरब के ओर जी. इसके अलावे लोक गायक ने छठ पर्व में भोजपुरी गीत के महत्व को बताया. देखें वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST