दूधिया रोशनी से नहाया हजारीबाग, विद्युत सज्जा बना आकर्षण का केंद्र - भगवान सूर्य देव की प्रतिमा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 19, 2023, 9:19 PM IST
Chhath Puja 2023. हजारीबाग में छठ पूजा को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. छठ घाट से लेकर रास्ते में विद्युत की चकाचौंध व्यवस्था की गई है. मोहल्ले से लेकर छठ घाट तक आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है, चौक पर भव्य तोरण द्वार बनाए गए हैं. खास करके जादू बाबू चौक, कानी बाजार चौक, गवाटोली चौक, सेठ मोहल्ला, झंडा चौक बड़ा बाजार आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है. जहां पूजा समिति और समाज के लोगों ने आकर्षक रूप से चौक चौराहा को सजाया है. साथ ही भगवान सूर्य देव की प्रतिमा स्थापित को लेकर पंडाल का निर्माण कराया गया है. जहां भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई. वहीं लगभग 1 दर्जन से अधिक सेल्फी प्वाइंट जगह-जगह पर बनाए गए हैं.