देखें Video: कोडरमा में एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन, एसपी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा के जेजे कॉलेज में एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन (Athletics Championship in Koderma) किया गया. एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लॉन्ग जंप, हाई जंप, दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के पहले चरण में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव उपस्थित हुए. प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए एसपी कुमार गौरव ने खिलाड़ियों को कहा कि खेल भावना से खेलें. 15 सौ मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एसपी ने मेडल देकर पुरस्कृत किया. एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले बच्चों को राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST