कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में अखिल घाटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, डीवीसी की 8 टीमें ले रहीं हिस्सा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 15, 2023, 7:36 PM IST
कोडरमा: अखिल घाटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में किया गया. इसमें अखिल भारतीय डीवीसी की कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. अखिल भारतीय डीवीसी हर वर्ष इस तरह के अलग-अलग खेलों का आयोजन करवाती है, जो कि डीवीसी के अलग-अलग पावर प्लांटों में आयोजित किया जाता है. इस वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में किया जा रहा है. जहां देश के अलग-अलग पवार प्लांट की कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कोडरमा थर्मल और एमटीपीएल के बीच खेला गया. क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय डीवीसी के ईडी सिविल ऑल डीवीसी मेंस स्पोर्ट्स अंजनी दुबे ने बताया कि यह आयोजन प्लांट में काम करने वाले लोगों के अंदर एक नई ऊर्जा भरेगा, साथ ही प्लांट में काम कर रहें कर्मियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगा. वहीं, मौके पर कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के परियोजना निदेशक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इस इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में डीवीसी के अलग-अलग प्लांट से कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह क्रिकेट टूर्नामेंट 24 दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि प्लांट में काम करने वाले कर्मी को इस तरह के आयोजन से थोड़ा आराम मिलेगा और उनका मनोरंजन भी होगा. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व विजेता टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया जाएगा.