मीना पात्रो हत्याकांडः पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार, डंडे से मारकर की थी हत्या - सरायकेला न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सरायकेला: आदित्यपुर पुलिस ने भाटिया बस्ती के पास रहने वाली मीना पात्रो हत्याकांड (meena patro murder case) के आरोपी प्रेमी सरायकेला के इंद्रतांडी के रहने वाले नरेश मुखी को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया (Accused lover arrested in meena patro murder case) है. महिला की हत्या के संबंध में जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि महिला मीना पात्रो भाटिया बस्ती में कालो देवी के मकान में अपने प्रेमी नरेश मुखी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बीते रविवार नरेश मुखी ने प्रेमिका मीना पात्रों को एक अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. जिसके बाद दोनों के बीच काफी विवाद हुआ, इस विवाद में हत्या आरोपी नरेश मुखी ने डंडे से प्रहार कर महिला की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वह फरार हो गया था. पुलिस ने हत्याकांड की रिपोर्ट मिलने के बाद टीम गठित कर पर एक कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST