डोमिसाइल की आग में झुलस गई थी इनकी कुर्सी, झारखंड की राजनीति के मजबूत स्तंभ हैं बाबूलाल मरांडी
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड के बड़े नेताओं में बाबूलाल मरांडी का नाम भी शामिल है. बाबूलाल मरांडी को राज्य का पहला मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला राज्य की राजनीति के साथ-साथ बीजेपी में भी उनकी अच्छी पकड़ है. लगभग चालीस साल से वो राजनीति में सक्रिय हैं. झारखंड राज्य के लिए उनका योगदान भी काफी महत्वपूर्ण रहा. साल 2000 में केंद्र में जब अटलजी की सरकार थी उस समय बिहार से अलग झारखंड का गठन किया गया. उस वक्त बिहार में आरजेडी की सरकार थी. लेकिन झारखंड में आरजेडी का जनाधार कम था. यहां बीजेपी का दबदबा था. लिहाजा बीजेपी झारखंड में सरकार बनाने की स्थिति में आ गई और बाबूलाल मरांडी को झारखंड का पहला मुख्यमंत्री बनाया गया. तब से लेकर अब तक बाबूलाल झारखंड की राजनीति के पर्याय बने हुए हैं. अब झारखंड के 22 साल पूरे हो गए (Jharkhand Foundation Day 2022). आइए जानते हैं, झारखंड के इन 22 सालों में बाबूलाल का सफर कैसा रहा (About Babulal Marandi).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST