VIDEO: पाकुड़ में नई नियोजन नीति के खिलाफ सड़क पर उतरा आदिवासी समाज, 250 लोग गिरफ्तार - protest against new planning policy in pakur
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: नई नियोजन नीति 60/40 को लेकर हेमंत सरकार के खिलाफ आदिवासी समाज मे आक्रोश बढ़ गया है. शनिवार को संथाल परगना छात्र समन्वय समिति के आह्वान पर जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों में सड़क जाम कर दिया गया और बाजार भी बंद कराया गया. आदिवासी समाज के प्रतिनिधि और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे आंदोलनकारियों को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. सड़क जाम कर रहे आदिवासी छात्र-छात्राओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नई नियोजन नीति 60/40 को रद्द करने की मांग की. आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं ने बताया कि हेमंत सरकार झारखंडियों को नहीं बल्कि बाहरी लोगों को प्राथमिकता देने का काम कर रही है. हेमंत सरकार झारखंडियों के साथ धोखाधड़ी कर रही है. दूसरे राज्यो में नियोजन नीति बाहरी लोगों के लिए 5 से 10 प्रतिशत ही दिया गया है जबकि स्थानीय को 90 से 95 प्रतिशत. यदि नई नियोजन नीति को रद्द नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.