हजारीबाग में निकला दूसरा मंगला जुलूस, महिला राम भक्तों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा - hazaribag news
🎬 Watch Now: Feature Video
हजारीबाग: हजारीबाग में रामनवमी पर्व का आगाज हो चुका है. होली के बाद आने वाले मंगलवार से ही मंगला जुलूस निकलना शुरू हो चुका है. दूसरे मंगलवार को भी राम भक्तों ने शोभा यात्रा के रूप में मंगला जुलूस निकाला. मंगला जुलूस में महिला राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जुलूस पंच मंदिर से निकला और शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए समाप्त हुआ. जहां राम भक्तों ने पहले हजारीबाग के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और पूरा हजारीबाग जय श्री राम की घोष से शहर गूंज उठा. इस दौरान प्रत्येक चौक चौराहे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हजारीबाग में धारा 144 लगाया गया है जिसमें जुलूस निकालना प्रतिबंधित है. ऐसे में राम भक्तों का कहना है कि जुलूस नहीं है हम लोग शोभायात्रा निकाले हैं. सरकार से अपील कर रहे हैं कि वह जुलूस निकालने की अनुमति प्रदान करें. हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि सरकार ने 2 दिनों की मोहलत ली थी और कहा था कि स्थिति स्पष्ट की जाएगी. लेकिन अब तक जुलूस को लेकर किसी भी तरह का आदेश निर्गत नहीं किया गया है. ऐसे में वे लोग काफी दुखी हैं. दूसरी ओर पूर्व महा समिति अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहा कि यह हनुमान और राम भक्तों का हुजूम है. वे लोग सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति जल्द मिल जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST