CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ लालू जाएंगे हाई कोर्ट, VIDEO में देखिए सजा के बाद अधिवक्ता ने क्या कहा - advocate Prabhat Kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा 5 वर्ष और 60 लाख का जुर्माना के खिलाफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद हाई कोर्ट का दरबाजा खटखटाएंगे. सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सुनाये गये इस फैसले की कॉपी मिलने के बाद लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार अपील फाइल करेंगे. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाये गये फैसले के बाद अधिवक्ता प्रभात कुमार ने ये बातें कही. इसके अलावे लालू प्रसाद की ओर से हाई कोर्ट में हाफ सेंटेंस ग्राउंड पर जमानत याचिका फाइल की जायेगी. अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद ने चारा घोटाला के एक समान अन्य मामलों में आधी सजा पूरी कर चुके हैं, इसलिए जमानत मिलने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए. चारा घोटाला के एक अन्य केस की पटना सीबीआई कोर्ट में चल रहे मामले में फिजिकल एपियरेंस के निर्देश पर प्रभात कुमार ने कहा कि 25 फरवरी को वर्चुअल रुप से लालू प्रसाद उस केस में हाजिर होंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST