माओवादियों के नापाक मंसूबे को पुलिस ने किया नाकाम, 5 केन बम बरामद, विस्फोट कर किया डिफ्यूज, देखें वीडियो - चाईबासा में केन बम बरामद
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल ने भाकपा माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. भाकपा माओवादियों के द्वारा 5 केन आईईडी बम लगाए गए थे. जिसे पुलिस जवानों की बीडीडीएस टीम ने नष्ट कर दिया. दरअसल, जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन की ओर से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए सुरबुरा झरझरा नया मार्केट के आसपास जंगल में आईईडी बम छिपा कर रखा है. इस सूचना के बाद पुलिस एवं सीआरपीएफ 7 बटालियन के संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. सर्च अभियान के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत के सुरबुरा के जंगल पहाड़ क्षेत्र से 2-2 किलो के 5 केन आईईडी बम बरामद किया गया. जिसके बाद सीआरपीएफ बीडीडीएस टीम के द्वारा सभी आईईडी बम को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया.