VIDEO: महानवमी पर मां की सुरमयी अराधना, नीलकंठवासिनी मंदिर में 900 साल से अनवरत हो रही मां की पूजा - Durga Puja at Neelkanthvasini Temple
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद के कतरास में स्थित नीलकंठवासिनी मंदिर (Neelkanthvasini Temple) में मां काली की पूजा 900 सालों से होते आ रही है. यहां दुर्गा पूजा के समय खास तैयारी की जाती है. इस मंदिर में झारखंड के अलावा कई राज्यों से भक्त पूजा करने पहुंचते हैं. मान्यता के अनुसार इस मंदिर में पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. यहां पूजा में जितने भी खर्च होते हैं वो राज परिवार ही वहन करता है. नवरात्रि के समय में यहां पर विशेष प्रकार के आयोजन किए जाते हैं.